--ADVERTISEMENT--

डीएवी में डॉक्टर कलाम की जयंती संपन्न

चाईबासा : स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में महान वैज्ञानिक, भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या व शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा डॉक्टर कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। 

उनके जन्म दिवस को 'विश्व छात्र दिवस' के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि डॉक्टर कलाम के कार्यों ने रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया। वे देश के 11 वें राष्ट्रपति थे। देश के प्रति उनका समर्पण अद्भुत था। 

शिक्षक अभिजीत साहू व छात्रा आलोलिका द्विवेदी ने भी कलाम के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए ।वरिष्ठ शिक्षक चंद्रशेखर ने शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर शिक्षक राजवर्धन ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया और बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।मंच संचालन छात्रा आर्नवी प्रधान ने किया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--