--ADVERTISEMENT--

चक्रधरपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉ विजय सिंह गागराई ने खरीदा पर्चा


चक्रधरपुर - झारखंड में पहले चरण का चुनाव आगामी 13 नवंबर को होगा। जिसको लेकर नामांकन पत्र की बिक्री प्रारंभ हो रही है। नामांकन पत्र के बिक्री के दूसरे दिन पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा खरीदा। इसके पूर्व घर में उन्होंने अपने इष्ट देवी- देवताओं का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर अपने माता-पिता तथा बड़े भैया खरसावां के विधायक दशरथ गागराई एवं अपनी बड़ी भाभी तथा अन्य बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद लिये। फिर अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और पर्चा खरीदा । 

इस मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर एवं चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास तथा परिवर्तन को लेकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और मुझे उम्मीद है यहां की जनता मुझे भारी बहुमत से जीत दर्ज करायेगी। उन्होंने कहा चक्रधरपुर में अब तक जो विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया है। लोगों को आज भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाई है। मैं विधायक बनता हूं सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ क्षेत्र का विकास सर्वांगीण रूप से की जाएगी। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । 

मौके पर राजेंद्र मेलगंडी, बेसरा पूर्ति, रामराय सामाड, अभिमन्यु प्रधान, पांडु बरला, सहदेव मुंडा, सुरेश जोंको, बुधन सिंह सांडिल, तुराम जोंको, दीपक मुंडा, वीर सिंह हासदा, सुधीर गागराई, मारकुस गागराई, कुशल गागराई, मनोज जोंको, राफेल बांकिरा, दयासागर केराई, माजी राम जोंको सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--