एनडीआरएफ के टीम जिले में तैनात, डीसी एसपी ने व्यवस्थाओं को लेकर ली जानकारी, दिया दिशा निर्देश, तूफान को लेकर विशेष अलर्ट
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त रुप से टाटा कॉलेज मैदान में डाना चक्रवात के मद्देनजर जिले में प्रतिनियुक्त एनडीआरएफ टीम का ब्रीफिंग किया गया। इस दौरान पदाधिकारी के द्वारा एनडीआरएफ टीम के पास उपलब्ध संसाधनों सहित अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। इस क्रम में टीम के लीडर द्वारा बताया गया कि उनके पास बोट, साइक्लोन कटिंग इक्विपमेंट, फर्स्ट एड, चिकित्सक, गोताखोर व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था संधारित है।
इस दौरान वरीय पदाधिकारी के द्वारा एनडीआरएफ टीम को जिले की भौतिक स्थिति से भी अवगत करवाया गया, साथ ही बताया गया कि प्राप्त सूचना के अनुसार आज 24 अक्टूबर 2024 की शाम से जिले में चक्रवात का प्रभाव संभावित है, जिसमें बारिश तथा तेज और मध्यम रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी व्यक्त की गई है। इस निमित्त जिले में प्रतिनियुक्त दोनों दल अलर्ट मोड में रहेगी। यहां बताते चलें कि एनडीआरएफ की एक दल में 30 सदस्य शामिल हैं।
ब्रीफिंग के उपरांत उपायुक्त के द्वारा जिला वासियों से अपील किया गया कि चक्रवात की संभावना को देखते हुए नदी,जलाशय,तराई आदि क्षेत्र से दूर रहने की आवश्यकता है। चक्रवात के प्रभाव वाले समय में बेवजह घरों से बाहर न निकलें।
ब्रीफिंग के क्रम में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा, सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष सहित अन्य उपस्थित रहे।