--ADVERTISEMENT--

जुबानी जंग एवं हजारों समर्थकों के बीच दिग्गज नेता गणेश महली ने दाखिल किया नामांकन पत्र

सरायकेला : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन राज्य के सबसे हॉट सीट सरायकेला से दिग्गज नेता गणेश महाली ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

इससे पहले झमुमो प्रत्याशी गणेश महाली हजारों समर्थकों और साथ गाजे- बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे।

आपको बता दें कि यह चुनाव बागी बनाम जमीनी कार्यकर्ता के बीच होना है. बाहरी प्रत्याशियों को टिकट देकर दोनों ही प्रमुख दलों ने जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता को भी दुविधा में डाल दिया है. 

गणेश महाली भाजपा के टिकट से दो बार सरायकेला विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे लेकिन इस बार गणेश महली ने बगावत कर झारखंड मुक्ति मोर्चा से अपना नामांकन दाखिल किया है. 

 गणेश महाली को मिला कीन्नरो का आशीर्वाद

सरायकेला क्षेत्र के जुझारू नेता गणेश महाली के नामांकन कार्यक्रम में काफी संख्या में कीन्नरो ने भी भाग लिया इसके साथ ही कीन्नरो ने भी गणेश महाली जिंदाबाद के खूब नारे लगाए एवं कीन्नर ने हजारों समर्थकों के बीच भगवान से गणेश महाली के जीत का आशीर्वाद मांगा। 

पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर गणेश महाली ने कहा कि मेरे साथ जो भी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल थे वह सभी कार्यकर्ता वह सभी मेरे समर्थक मेरे पार्टी बदल देने के बावजूद भी मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर हिमालय की चट्टान की तरह खड़े हैं और मुझे पूर्णतः विश्वास है कि वह सभी मेरे जुझारू समर्थक मेरे भाई बंधु मेरे बहाने माताएं सभी पूरे जोश और उत्साह के साथ झामुमो का समर्थन करेंगे और एक बार पुण: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।

नामांकन के उपरांत शुक्रवार की रात झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली आदित्यपुर के ईमली चौक स्थित झामुमो के कार्यालय पहुंचे, जहां झामुमो कार्यकत्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

वहीं मीडिया से रूबरू गणेश महाली ने कहा कि चंपई सोरेन को तो आदरनीय दिशोम गुरू शिबू सोरेन अपना छोटा भाई समझ कर सीएम बना उन्हे सम्मान देने का काम किया। लेकिन चंपाई सोरेन ने विकट परिस्थिति में गुरू जी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ छोड़ दिया।

गणेश महली ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होने कहा कि इस बार 35 वर्षो का अहंकार का अंत होनेवाला है।

नामांकन कार्यक्रम में गणेश महाल के साथ खरसावां विधायक दशरथ पुर्व विधायक कुणाल सारंगी केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी एवं कृष्णा बास्के मौजूद रहे।

गणेश महाली ने जनता को दिया संदेश

पत्रकारों से रूबरू होते हुए गणेश महाली ने कहा कि जिस तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा और महागठबंधन कोल्हान ही नहीं पूरे झारखंड प्रदेश में जिस तरह हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास का कार्य कर रही है यहां के आदिवासी मूलवासी झारखंड वासी के लिए हमारे पार्टी ने जो 5 वर्षों में विकास का कार्य किया है उसको आगे बढ़ाने के लिए हम सदैव जनता के बीच तत्पर हैं कोल्हान ही नहीं पूरे झारखंड प्रदेश के जनता के समर्थन से झारखंड प्रदेश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पुण: सरकार बनाकर झारखंड को और विकास की ओर ले जाने का काम करेंगे आगे उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार करेगी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--