--ADVERTISEMENT--

रविन्द्र भवन में ELC कार्यशाला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया संबोधन, मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

रविन्द्र भवन सभागार, साक्ची में निर्वाचन साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club) के लिए आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया संबोधित, मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

जिले के विभिन्न शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान व ELC के अन्य सदस्य हुए शामिल, मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग को लेकर किया आश्वस्त

आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिले के ELC सदस्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविन्द्र भवन सभागार, साक्ची में किया गया । कार्यशाला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने युवा मतदाताओं के बीच व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का संदेश दिया । 

ईएलसी को सक्रिय करें, युवाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करायें

मतदाता शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को सूचित करना, उन्हें नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराना और उनकी भागीदारी को बढ़ाने में मदद करना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है । अपने-अपने स्कूल व कॉलेजों में गठित ईएलसी को सक्रिय करते हुए निरन्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलायें और 13 नवंबर को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करें जिससे जिले के मतदान प्रतिशत में युवाओं की बड़ी भागीदारी परिलक्षित हो । इसके माध्यम से एक मजबूत आंदोलन चलाते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें ।

24 अक्टूबर को पोस्ट कार्ड से सीईसी, सीईओ, डीईओ को चिट्ठी भेजेंगे ईएलसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईएलसी के माध्यम से पोस्टर मेकिंग, डिबेट, स्लोगन लेखन, रंगोली, कविता, गीत, स्ट्रीट प्ले/ नुक्कड़ नाटक, लेटर टू सीईसी, सीईओ, डीईओ, प्रभात फेरी, मॉक इलेक्शन, टॉक शो, क्विज, पोडकास्ट, रील मेकिंग कॉम्पिटिशन आदि गतिविधियों को आयोजित किए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग, सीईओ झारखंड, डीईओ पूर्वी सिंहभूम को सोशल मीडिया पर हैशटैग #JharkhandKaParv #VoteKaregaPurbiSinghbhum #lamaProudVoter #East Singhbhum Matotsav के साथ इंस्टाग्राम @dceastsinghbhum @ceojharkhand @ECISVEEP, ट्वीटर(X) @DCEastSinghbhum @ceojharkhand @ECISVEEP एवं फेसबुक @DCEastSinghbhum @ceojharkhand को टैग किए जाने की बात कही।     

कार्यशाला में निजी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग संचालक, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, सिविल डिफेंस, YMCA, यंग इंडिया, एनटीटीएफ, स्कील सेंटर, एसएनटीआई आदि समेत अन्य संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--