--ADVERTISEMENT--

67 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन सड़क - सविता महतो


चांडिल - सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत कांन्दरबेड़ा चौक में सड़क का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य का विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया। पथ निर्माण विभाग के पथ प्रमंडल सरायकेला-खरसावां अन्तर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ -33 कांन्द्रबेड़ा चौक से डोबो दोमुहानी तक बनने वाली फोरलेन का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। 8 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण लगभग 67 करोड़ की लागत से किया जाएगा। 

 मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा की ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कान्दरबेड़ा चौक से डोबो दोमुहानी तक आठ किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग के पथ प्रमंडल सरायकेला-खरसावां से लगभग 67 कोरोड़ की लागत से फोरलेन चौड़ीकरण किया जाएगा ।जिसका शिलान्यास किया गया । उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। क्षेत्र में सभी सड़कों का कार्य प्रारंभ किया गया है और कुछ कार्य संवेदक के उदासीनता के लिए शुभारंभ नही किया गया है। आने वाले समय में लोगों को सड़कों के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व झारखंड में बेहतर कार्य हो रहा है। 

वही उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण व समय पर कार्य कों पूरा करने का निर्देश भी दिया।इससे पूर्व मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ सुभेन्दु शेखर,संवेदक संतोष कुमार सिंह,मामा गुरूचरण किस्कू,जिप सदस्य पिंकी लायक, झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलू महतो, मुखिया गीड्डु मुर्मू,हरेन सिंह,प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो, हरीदास महतो,ओम प्रकाश लायक , हरेंद्र नाथ महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--