--ADVERTISEMENT--

ऐतिहासिक बंगला यात्रा पाला का हुआ मंचस्थ


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलीद सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा बंगला यात्रा पाला का मंचन किया गया। गांव के युवाओं ने जहां विभिन्न भुमिकाओं में अपना कला का प्रदर्शन किया वहीं महिलाओं का रोल कोलकाता के महिला कलाकारों ने किया। दर्शकों से खचाखच भरे मंदिर प्रांगण में ऐतिहासिक बंगला नाटक खोदा मेहेरवान का मंचन से दर्शक भाव विभोर हुए। हिन्दू मुस्लिम एकता व भाईचारा को नाटक के माध्यम से बखुबी दिखाया गया। 

समाज को दुषित करने वाले का हर सम्प्रदाय द्वारा विरोध व अच्छाई का साथ देकर एक सभ्य व सशक्त समाज का निर्माण को प्रदर्शित किया गया। गांव के युवाओं ने अपने अदाकारी व अभिनय से दर्शकों का जम कर मनोरंजन कराया। मुख्य भुमिका में दिलीप दास, पंचानन पातर, ठाकुर दास, रंजीत पुरान,महेश्वर गोप, श्याम्बो पातर ,श्रीमती लक्ष्मी भट्टाचार्य, छवि राय आदि ने अभिनय में भाग लिया। विलुप्त होते बंगला नाटक को पुनर्जीवित करने व नये युवाओं को अपने कला प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पिलीद के युवाओं ने नाटक को आकर्षित ढंग से प्रस्तुत किया। 

दिलीप कुमार दास ने कहा कि बंगला यात्रा पाला विलुप्त हो रहा है,जिसे अभिनय का छमता का विकास नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्कृति को बचाए रखने और नये युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से नाटक का मंचन किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--