--ADVERTISEMENT--

लोकतंत्र की धुन पर झूमे जमशेदपुरवासी, ISL फुटबॉल मैच में लगभग 20 हजार दर्शकों ने एक साथ लिया मतदाता शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं से की विधानसभा चुनाव में वृहद सहभागिता की अपील, कहा- सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण, वोट जरूर करें

मैं भारत हूं" गीत के माध्यम से मतदान करने के लिए दर्शकों को किया गया प्रेरित

JRD टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित ISL फुटबॉल मैच के दौरान जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । #Connecting Voters Through Football और #VoteKaregaEastSinghbhum के थीम पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर दर्शक काफी उत्साहित दिखे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के साथ लगभग 20 हजार की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने मतदाता शपथ लिया । इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, स्वीप कोषांग के नोडल सह उप नगर आयुक्त जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, डीटीओ श्री धनंजय, डीसीओ श्रीमती आशा टोप्पो, डीएसओ श्री अविनेश त्रिपाठी, डीपीएम श्री सुजीत बारी समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी युवाओं से अपील किया कि अपने मतदान के अधिकार का महत्व को समझते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। "मैं भारत हूं" गीत बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसने दर्शकों में लोकतंत्र की मजबूती के प्रति अपने कर्त्तव्य की भावना पैदा की और उन्हें मतदान के माध्यम से देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। मोबाइल फ़्लैश जलाकर भी दर्शकों ने मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी। 
#Together let us Say, We will vote on 13 November
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--