--ADVERTISEMENT--

विधानसभा चुनाव: गोपाल मैदान में 23 अक्टूबर को कला महोत्सव का किया जा रहा आयोजन

'आर्ट 81- कनेक्टिंग वोटर्स थ्रू आर्ट' थीम पर अपराह्न 12-06 बजे तक मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित किए जाएंगे रोचक गतिविधि

झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग की पहल पर जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 23 अक्टूबर को गोपाल मैदान, जमशेदपुर में एक दिवसीय कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 'आर्ट 81- कनेक्टिंग वोटर्स थ्रू आर्ट' थीम पर आयोजित कला महोत्सव में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।   

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने अपील किया कि बड़ी संख्या में जिलेवासी इस कला महोत्सव का हिस्सा बनें ताकि जन-जन तक मतदान का संदेश पहुंचाया जा सके। उन्होने कला महोत्सव में सभी मतदाताओं को आमंत्रित किया है। उन्होंने सपरिवार कला महोत्सव में आने की अपील की है।

अपराह्न 12 बजे कला महोत्सव का उद्घाटन

कला महोत्सव का उद्घाटन अपराह्न 12 बजे किया जाएगा। कई रोचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें ओपन माइक, लाइव पेंटिंग, कला प्रदर्शनी, कराटे, मेंहदी, टैटू, क्विज, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, योग शामिल हैं। राज्य के सांस्कृतिक सरोकार एवं मतदान संबंधी जागरूकता पर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--