--ADVERTISEMENT--

झारखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समिति ने मनाया स्थापना दिवस।


सरायकेला (Jagdish sao) : झारखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समिति सरायकेला ग्राम हेंसा द्वारा समिति का स्थापना दिवस मनाया गया। इसे लेकर समिति के अध्यक्ष शंकर सोय की अध्यक्षता में हेंसा गांव स्थित स्वर्गीय मांगू सोय की समाधि स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड आंदोलनकारी रहे स्वर्गीय मांगू सोय और स्वर्गीय दशरथ मांझी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बैठक का शुभारंभ किया गया। 

बैठक में समिति के कार्य शैली को आगे बढ़ाने के लिए सरायकेला के आसपास के इलाकों में झारखंड आंदोलन को प्राथमिक स्तर में जो लोग अलग झारखंड के लिए आंदोलनरत थे, वैसे लोगों को को खोज निकालने के कार्य करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 1 जनवरी 1948 के खरसावां गोली कांड को लेकर बने खरसावां शहीद स्थल पार्क, जहां 1 जनवरी 2021 को भूमि पूजन हुआ था, उसे स्थान पर झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय मांगू सोय एवं स्वर्गीय दशरथ मांझी के प्रति मूर्ति की स्थापना के लिए प्रयास किए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से दशरथ मांझी के भाई सह समिति के उपाध्यक्ष मंगल माझी, सचिव डॉ अतुल सरदार एवं राजू सोय कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--