मोर की आकृति में दिखेगा काली पूजा का पंडाल
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जाएगी काली पूजा
चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति , चाईबासा का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा पूरे विधि-विधान के साथ धूमधाम से होगा । पूजा आयोजन को लेकर रविवार को समिति के मुख्य संरक्षक मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति , चाईबासा द्वारा सनशाईन रेस्टोरेंट में एक प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव ने कहा कि इस वर्ष समिति का 52 वां वर्ष पूजा आयोजन का हो रहा है । इस 52वां वर्ष में काली पूजा को भव्य , शानदार एवं आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा ।
पूजा में प.बंगाल के मनमोहक , आकर्षक चलंत विधुत सज्जा , प.बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा प्रतिमा तथा प.बंगाल के सुप्रसिद्ध पंडाल निर्माता द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर बेंत से भव्य पंडाल का निर्माण कार्य तथा आकर्षक चलंत विधुत सज्जा का कार्य प्रगति पर है । प्रतिमा विसर्जन में प.बंगाल की आतिशबाजी आदि लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे । साथ ही पूजा में परंपरागत बंगाल के ढाकी , ढोल , कुड़कुड़ी तथा विसर्जन में झारखण्ड राज्य के ताशा पार्टी रहेंगे । पूजा के दौरान प्रति वर्ष की भांति भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण वितरण किया जाएगा ।
आमला टोला चाईबासा की काली पूजा प० सिंहभूम जिले भर में अपनी भव्यता के लिए विख्यात है । प्रत्येक वर्ष मां काली के दर्शन , भव्य पंडाल मनमोहक विद्युत सज्जा देखने तथा प्रसाद ग्रहण करने दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग आते है । प्रेस-वार्ता का धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव त्रिशानु राय ने किया ।
प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक रमेश खिरवाल , पवित्र कुमार भट्टाचार्य , सचिव त्रिशानु राय , कोषाध्यक्ष दीपक कुमार खिरवाल , प्रवक्ता मानस घोष , गौतम सरकार , रौशन कुमार , रोहित निषाद , मनोज साव , रौनक सिन्हा , विवेक गुप्ता , आनंद गोप , अनुज चौधरी , गब्बर , बबलू उपस्थित रहें ।