--ADVERTISEMENT--

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री देश के नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत :कांग्रेस


चाईबासा : कांग्रेस भवन , चाईबासा में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर दोनों महान सपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों ने मनाया।इसके उपरांत कांग्रेसजनों ने विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। विचार गोष्टी में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों देश के महान सपूत ने राष्ट्र हित में ऐसे रचनात्मक व प्रशंसनीय कार्य किया जो आज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेना चाहिए।जिन्होंने अपना निजी जीवन की सुख सुविधा त्याग कर देश के लिए अपने को समर्पित कर दिया ।

जहाँ एक ओर महात्मा गांधी देश के लिए कोर्ट छोड़कर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने को झोंक दिया और अहिंसा को अपनाकर देश आजादी को मुकाम तक पहुँचा कर दम लिया और उसी तरह से लाल बहादुर शास्त्री ने देश के किसानों के लिए जो कार्य किया वो एतिहासिक रहा ,जिसने जय जवान जय किसान का नारा दिया।

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला महासचिव बालेमा कुई , लियोनार्ड बोदरा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सिकुर गोप , जिला सचिव जगदीश सुंडी , यामिया चेरवा , जंग बहादुर , हर बुदन बोदरा , सुशील दास आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--