--ADVERTISEMENT--

ईचागढ़ विधानसभा से मनु दत्ता का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान


ईचागढ़ : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र (50) के अंतर्गत चांडिल प्रखंड के चावलिबास पंचायत के सिंगाती गांव के निवासी मनु दत्ता ने इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। मनु दत्ता का संबंध स्वर्ण वणिक समाज (पातकुम) से है और वह सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्रों में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।  

मनु दत्ता ने स्नातक की पढ़ाई सिंहभूम कॉलेज, चांडिल से पूरी की है। वह 2016 से 2019 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेता रहे। इसके बाद उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) से जुड़कर चांडिल प्रखंड सचिव के पद पर दो वर्षों तक सेवा दी।  

झारखंड विकास मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय के बाद, मनु दत्ता ने भाजपा नेता बिनोद राय के साथ मिलकर सक्रिय कार्यकर्ता और समाजसेवी के रूप में कार्य किया। अब उन्होंने समाज की बेहतरी और क्षेत्र के विकास के लिए ईचागढ़ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।  

मनु दत्ता का कहना है कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना और युवाओं को रोजगार तथा शिक्षा के बेहतर अवसर दिलाना है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से समर्थन की अपील करते हुए भरोसा जताया कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।  
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--