--ADVERTISEMENT--

तीन महिने में मारूति स्विफ्ट ब्लास्ट, रिप्लेस करने में मारुति कंपनी पर आनाकानी करने का लगा आरोप


जमशेदपुर - मानगो के कुमारी मुस्कान ने मोटर वर्ल्ड डिमना मारूति शो रूम पर से खरीदा मारूति स्विफ्ट डिजायर ब्लास्ट कर जल जाने से कंपनी द्वारा रिप्लेस नही करने का आरोप लगाई है। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को छोटा गोविन्दपुर थाना के घोड़ाबांधा आलोक विहार के पास अचानक इंजन में आग लग गई और कार जलकर राख हो गया। उन्होंने कहा कि 28 मार्च 2024 को मोटर वर्ल्ड डीमना से मारूति स्विफ्ट डिजायर खरीदा था और तीन महिने के बाद ही रांची से जमशेदपुर लौटने के समय घटना घटी।

मोटर वर्ल्ड के कर्मियों द्वारा आज कल करते करते अब आधा रूपये बीमा कंपनी द्वारा दिए जाने का बात बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि कार में तकनीकी गड़बड़ी से जब आग लगी और सिर्फ 3 महिने का नया कार में आग लगी तो कंपनी को नया कार देना चाहिए,मगर इस तरह से एक विश्वसनीय कंपनी द्वारा अपने ग्राहक पर पुर्ण क्षति का भूगतान करने या नयी कार देने का झांसा देकर अब मुकरना, अपने ग्राहक के हाथ धोखा है। उन्होंने कहा कि वारंटी समय के अंदर वाहन जोखिम का भरपाई कंपनी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में योग्य अधिवक्ता से परामर्श लेने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा, ताकि किसी के साथ इस तरह का धोखा नही हो।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--