--ADVERTISEMENT--

"हो" राइटर्स एसोशिएसन एवं आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा की बैठक संपन्न


चाईबासा : "हो" राइटर्स एसोशिएसन एवं आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा की आम बैठक आदिवासी "हो" समाज महासभा, कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में आम बैठक रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता "हो" राइटर्स एसोशिएसन के संयुक्त सचिव दिलदार पुरती ने किया। बैठक में किताबों की संग्रह, पुस्तकों का प्रकाशन, ऑफिस की स्थापना, एसोशिएसन के नाम को राष्ट्रीय स्तर के नाम की संशोधन प्रस्तावना एवं इसके निबंधन आदि पर चर्चा किया गया । यह भी चर्चा किया गया कि "हो" भाषा-साहित्य अथवा भाषा विकास की दिशा में आजकल सोशल मीडिया उचित एवं अनुचित चीजों को शेयर किया जा रहा है । 

समाज की ज्ञानवर्द्धक विषयों  पर सवाल पूछने तथा समर्थन माँगे जाने की कई गतिविधियाँ सामने दिख  रही है । विशेष चर्चा के बाद "हो" भाषा के विकास तथा शब्दों आदि के निर्माण में सामाजिक मानकीकरण की दिशा में भाषाविद्,शिक्षाविद्,साहित्यकार,उपन्यासकार,लेखक,कवि तथा भाषाप्रेमी आदि लोगों को जोड़ने का प्रयास करेंगे । प्रतिनिधियों ने विचार रखा है कि सामाजिक संगठनों के साथ अधिवेशन,महाधिवेशन,सम्मेलन,महोत्सव जैसे अन्य बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद स्थापित कर अनुचित गतिविधियों पर रोकथाम हेतु जोर लगायेंगे । अगले सफ्ताह "हो" राइटर्स एसोशिएसन का कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन संबंधी भी चर्चा किया गया ।

इस अवसर पर "हो" राइटर्स एसोशिएसन के प्रतिनिधि दुसरू पाड़ेया,संयुक्त सचिव जगन्नाथ हेस्सा,संगठन सचिव सिकंदर बिरूली,सबिना बारी,आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड,राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरूवा,जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा,सुरेश पिंगुवा,मनीष बिरूवा,टाटाराम सामड आदि लोग मौजूद थे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--