--ADVERTISEMENT--

पोटका में मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में स्प्रिट एवं नकली शराब बरामद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध चलाया जा रहा सघन छापेमारी अभियान



विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निदेशानुसार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पोटका थानांतर्गत हाकाई ग्राम के बन्द पड़े एक मकान में छापेमारी कर अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। छापेमारी में विदेशी शराब को तैयार करने एवं उसे बोतलबंद करने हेतु आवश्यक सभी सामग्री जैसे स्पिरिट, तैयार तरल रंगीन शराब, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का खाली बोतल, भारी मात्रा में ढक्कन व बोतल सीलबन्द करने हेतु कॉर्क, बोतलों पर चस्पा किये जाने वाला विभिन्न ब्रांडों का लेबल, नकली उत्पाद आसंजक तथा कुल 20 पेटियों में मैकडॉवेल नंबर वन, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड का बोतल बन्द शराब बरामद किया गया । इसप्रकार घटनास्थल से कुल 200 लीटर स्पिरिट तथा नकली विदेशी शराब करीब 180 लीटर बरामद किया गया।

उक्त मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का संचालक हल्दीपोखर निवासी राहुल गोप, पिता- टेम्पू गोप के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग धालभूम क्षेत्र के निरीक्षक श्री प्रेम प्रकाश, निरीक्षक श्री रामदास भगत, अवर निरीक्षक श्री ओम प्रकाश व रामदेव पासवान, उत्पाद आरक्षी तथा गृहरक्षा वाहिनी के जवान सम्मिलित रहे । 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--