--ADVERTISEMENT--

चाईबासा विधानसभा सीट से मंत्री दीपक बिरुआ ने झामुमो प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन


चाईबासा : चाईबासा विधानसभा सीट से महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा अनुमंडल कार्यालय में आज अपना नामांकन परचा दाखिल किया। इस नामांकन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उनके समर्थक और झामुमो के कार्यकर्ता शामिल हुए। बता दें की दीपक बिरुआ लगातार तीन बार चाईबासा विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिये चाईबासा सुरक्षित मानी जाती है. 

15 साल से इस सीट पर जेएमएम और दीपक बिरुआ का कब्जा है। वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागुन सुंम्ब्रई को पराजित कर जेएमएम के दीपक बिरुवा ने पहली बार जीत हासिल की। इसके बाद वर्ष 2014 और 2019 में भी दीपक बिरुवा ने बीजेपी प्रत्याशी जेबी तुबिद को हराकर इस सीट पर अपना वर्चस्व कायम रखा, वे जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं और पहली बार चंपाई सोरेन की सरकार में मंत्री बनने का गौरव भी हासिल किया। इसके बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार में भी दीपक बिरुवा को मंत्री बने।

चाईबासा सीट पर शुरूआती दौर में झारखंड पार्टी का दबदबा था, लेकिन बागुन सुम्ब्रई के कांग्रेस में शामिल हो जाने पर इस क्षेत्र में झारखंड पार्टी का दबदबा खत्म हो गया। बागुन सुम्ब्रई जब तक राजनीति में सक्रिय रहे, राजनीतिक प्रतिद्वंदी उनके सामने टिक नहीं पाई। लेकिन बढ़ती उम्र के कारण 2009 में उनकी सक्रियता कम हो गई और जेएमएम से दीपक बिरुवा ने उन्हें पराजित कर दिया। इसके बाद कांग्रेस की जगह बीजेपी से दीपक बिरुवा को चुनौती मिलनी शुरू हुई। लेकिन लगातार पिछले दो विधानसभा चुनावों में दीपक बिरुवा ने बीजेपी प्रत्याशी जेबी तुबिद को बड़े अंतर से पराजित किया। लेकिन इस बार भाजपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. इस बार दीपक बिरुआ का भाजपा महिला प्रत्याशी गीता बालुमुचु से सीधी टक्कर है.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--