--ADVERTISEMENT--

खुदीराम बोस पार्क का विधायक ने किया उद्घाटन



  • कचरे का लगा रहता था अम्बार, विधायक ने बदली सूरत,करवाया पार्क का निर्माण
  • जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची है : मंगल कालिंदी 


जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के मकदमपुर में विधायक निधि से निर्माण करवाये गये वीर शहीद खुदीराम बोस पार्क का आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने उद्घाटन किया। पार्क में वीर शहीद खुदीराम बोस जी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है।पार्क उद्घाटन करने पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। पार्क उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस स्थान पर पहले कचरे का अंबार लगे रहता था लेकिन पूर्व के किसी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या के समाधान के बारे में नहीं सोचा। मैंने विधायक बनने के बाद स्थानीय लोगों से विचार कर इस जगह की सूरत बदल दी और इस स्थान पर वीर शहीद खुदीराम बोस जी के नाम पर पार्क का निर्माण करवाया है। 



यहां के स्थानीय बच्चे हो या बुजुर्ग सभी को पार्क का लाभ मिलेगा। विधायक ने और कहा कि हेमंत सरकार में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची है. एक गरीब मजदूर का बेटा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान कर रहा है.मौके पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक,अरुणा एक्का, नागी मूर्मू, पानो मूर्मू, अर्पणा गूहा, सिमी सोरेन, सक्ति चक्रवर्ती, बाबुलाल चक्रवर्ती, देबजीत मुखर्जी, आशीष ठाकुर,   मनोहर हुसैन, मानिक मलिक, मिथुन चक्रवर्ती आदि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--