--ADVERTISEMENT--

सांसद और विधायक ने बरकानी में सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन


- इसी सड़क के निर्माण नहीं होने पर लोकसभा चुनाव में हुआ था वोट बहिष्कार

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के हतनातोडांग पंचायत अंतर्गत बरकानी गांव में बुधवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा। सड़क का पेटेढीपा चौक से बोनडीह तक साढ़े तीन किलोमीटर का निर्माण 4 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से होगी। 

मालूम हो की इसी सड़क के निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था। अधिकारियों के काफी समझने के बावजूद प्राथमिक विद्यालय बरकानी के बूथ में एक भी मत नहीं डाले गये थे। हालांकि बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह सा माहौल रहा। 

सांसद और विधायक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, झामुमो नेता प्रदीप महतो, अमर बोदरा, संवेदक सागर साव, रूपेश साव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--