--ADVERTISEMENT--

चाईबासा में जागरूकता कार्यक्रम: 717 लोगों ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली

चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : चाईबासा के एस. पी. जी. मिशन बालिका उच्च विद्यालय में 'प्रोजेक्ट एक्सेस टू जस्टिस' के तहत बाल विवाह, बाल श्रम, और बाल दुर्व्यापार के खिलाफ एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोसायटी फार रूरल एक्शन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 717 लोगों ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य इन सामाजिक बुराइयों के प्रति समुदाय और विद्यालयों में जागरूकता बढ़ाना था।

इस दौरान कार्यकर्त्ता नीता कोडाह ने बाल अधिकारों और बाल दुर्व्यापार पर जानकारी दी, जबकि अनिल लकड़ा ने बाल श्रम के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जय करजी ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 और इसके अंतर्गत होने वाली सुरक्षा और न्याय पर जानकारी दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने 'बाल विवाह मुक्त भारत' की शपथ ली, जिससे समाज में इस कुप्रथा को समाप्त करने का संकल्प मजबूत हुआ। कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन और समाज के अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों ने भी भाग लिया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--