--ADVERTISEMENT--

प्रदेश स्तरीय खेलो झारखंड स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन रीता सरदार ने जीते रजत पदक


सरायकेला (Jagdish Sao) : रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय खेलों झारखंड स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 19 बालिका वर्ग में एसएस जमा तो हाई स्कूल कुचाई की छात्रा रीता सरदार ने ऊंची कूद स्पर्धा में 1 मीटर 40 सेंटीमीटर ऊंचा चलांग लगाकर रजत पदक जीतते हुए जिले को पहला पदक दिलाई। जिला ओलंपिक संघ सह जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकंदर महतो ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में खिलाड़ियों की कमी नहीं है। 

उन्हें संवारने की जरूरत है। बिना किसी सुविधा के भी जिले के एथलेटिक्स लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड बनने के बाद कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिले द्वारा दिया गया। फिर भी आज तक जिले में एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र नहीं खोला गया है। उन्होंने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ी को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--