--ADVERTISEMENT--

एस० आर० रुंगटा जिला क्रिकेट लीग कल से


चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित एवं रुंगटा माइंस लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 31वीं एस० आर० रूंगटा जिला क्रिकेट लीग कल से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहले बी-डिविजन के मुकाबले खेले जाएंगे जिसके अंतर्गत जिला क्रिकेट संघ से निबंधित कुल 15 क्लबों एवं एक संस्थान को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में गत वर्ष ए-डिवीजन से रेलेगेट होकर बी-डिविजन में उतरी टाउन क्लब चाईबासा के साथ चक्रधरपुर की शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी, बड़ा जामदा की गोप एवं सिंह क्लब तथा चाईबासा क्रिकेट क्लब को जबकि ग्रुप-बी में गत वर्ष बी-डिविजन की उपविजेता टीम स्टूडेंट क्लब चाईबासा के साथ नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा, लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर एवं देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को रखा गया है। 

इसी प्रकार ग्रुप-सी में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा, फ्रेंडस क्लब चाईबासा, फेनेटिक क्लब चाईबासा एवं लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को तथा ग्रुप-डी में राइवल क्लव गुवा, एस० आर० रूंगटा ग्रुप चाईबासा, जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब तथा फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा को स्थान दिया गया है। 

जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार उद्घाटन मैच में 16 अक्तुबर को चक्रधरपुर के शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी का मुकाबला गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा से, 17 अक्तुबर को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला चक्रधरपुर के लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब से, 18 अक्तुबर को प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से तथा 19 अक्तुबर को रायवल क्लब गुवा का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से होगा। इसी प्रकार 20 अक्तुबर को प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला फ्रेंडस क्लब चाईबासा से तथा 21 अक्तुबर को स्टूडेंट क्लब चाईबासा का मुकाबला देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से, 23 अक्तुबर को टॉउन क्लब चाईबासा का मुकाबला गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा से तथा 24 अक्तुबर को रायवल क्लब गुवा का मुकाबला फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा से होगा।
 
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम उद्घाटन मैच के लिए सजधज कर पूर्णतः तैयार है। उन्होने बताया कि बी-डिविजन के सारे मुकाबले ग्रुप लीग के आधार पर तीस-तीस ओवरों के खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहनेवाली दो टीमें क्वार्टर फाईनल में प्रवेश करेगी जहाँ से सारे मुकाबले फिर नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे। बी-डिविजन का पहला सेमीफाईनल 27 नवंबर को, दूसरा सेमीफाईनल 28 नबंवर को तथा फाईनल मैच रविवार 1 दिसम्बर को खेला जाएगा।

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के परीवीक्षाधीन आई० ए० एस० अधिकारी सह सहायक समाहर्ता श्री अर्नव मिश्रा करेंगे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--