--ADVERTISEMENT--

ट्रैक मेंटेनर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बंद करें: चांद मोहम्मद


चाईबासा/चक्रधरपुर: ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मनोहरपुर पि डब्ल्यू आई का एक दिवसीय दौरा किया जिस में ट्रैक मेंटेनर से मुलाकात किया , ट्रैक मेंटेनर ने बताया पि डब्ल्यू आई अभय कुमार सिन्हा के द्वारा इस प्रकार से मानसिक रूप से ट्रैक मेंटेनर को प्रताड़ित किया जा रहा है की ट्रैक मेंटेनर नौकरी छोड़कर चले जाने के लिए बाध्य हो रहे हैं 12 फरवरी 2024 को पि डब्ल्यू आई अभय कुमार सिन्हा मनोहरपुर में सेक्शनल के रूप में सेवा देते हैं और उसके बाद से कर्मचारियों के ऊपर इस प्रकार से मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं ट्रैक मेंटेनर अपनी बात को रखने के लिए डर रहे हैं उनकी इतना तानाशाही के दर से बताने पर मजबूर है जबकि डी टी एम 16 के मेट निलंदरी महतो जो 6 महीना के बाद वह रेलवे से सेवानिवृत होंगे पर पि डब्ल्यू आई की इतना तानाशाही के चलते उन्हें गैंग नंबर 20 में स्थानांतरण कर दिया गया जबकि रेलवे का रूल है कि जो भी कर्मचारी 6 महीना बाकी है रिटायरमेंट के लिए उसे स्थानांतरण नहीं करना है पि डब्ल्यू आई अभय कुमार सिन्हा ट्रैक मेंटेनर को बात-बात पर चार सीट दिलवा रहे हैं कोई भी ट्रैक मेंटेनर अपनी शोषण का समस्या रखने सामने नहीं आ रहा है पि डब्ल्यू आई सिन्हा के द्वारा गलत तरीके से 17 ट्रैक मेंटेनर को चार सीट दिया गया ना इसकी उच्च स्तरीय जांच हुई उल्टा प्रशासन मानसिक दबाव बनाकर ट्रैक मेंटेनर से एक लिखित आवेदन ले रहे हैं माफी नामा ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन रेल प्रशासन से मांग करती हैं कि इस तरह से अगर पि डब्ल्यू आई सिंह के द्वारा कर्मचारियों के ऊपर मानसिक प्रताड़ित किया गया और ट्रैक मेंटेनर किसी भी कारण हादसा के शिकार होते हैं तो इसका जिम्मेदार रेल प्रशासन जिम्मेदार होगी और अगर पि डब्ल्यू आई सिन्हा अपने तानाशाही से बाज नहीं आते हैं तो ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन पि डब्ल्यू आई मनोहरपुर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने पर बात होगी। 
दौर में उपस्थित पंकज कुमार यादव सियाराम कुमार गंगाधर प्रधान इत्यादि उपस्थित थे
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--