--ADVERTISEMENT--

सुखराम हेम्ब्रम तुफानी दौरा कर गांवो में चलाया जनसंपर्क अभियान


चांडिल - स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सह झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेम्ब्रम ने रविवार को क्षेत्र का तुफानी दौरा कर मातकमडीह पंचायत के सुदूरवर्ती गांव रेयारदा, बारसिड़ा ,लापाईबेड़ा , गुटिउली ,ढेबरागोड़ा, कादलाकोचा ,धबातंबा , चुटियाखाल ,केन्दुआटांड़ ,नूतनडीह आदि गांवों में सुखराम हेंब्रम ने हजारों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। 

सुखराम हेम्ब्रम द्वारा गांव गांव चलाए जा जनसंपर्क अभियान में प्रतिदिन हजारों लोग जुड़ रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ को बाहरियों से मुक्ति करने का समय आ गया है।

 जनसंपर्क अभियान के दौरान सुखराम हेम्ब्रम ने लोगों की जनसमस्याओं को सुना ओर हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने सुखराम हेम्ब्रम को बताया कि 40 सालों से मातकमडीह पंचायत का हर एक गांव में समस्याओ का अंबार पड़ा है। इस क्षेत्र में बिजली, स्वस्थ, शुद्ध पेयजल की घोर कमी है। ग्रामीण आज भी नहर का पानी पीने को मजबूर हैं। सुखराम हेंब्रम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा। उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से विचार-विमर्श किया । 

 जिसमें अपार जनसमर्थन मिला। इस मौके पर मातकमडीह पंचायत मुखिया सुखलाल मुर्मू, डोमन बास्के ग्राम प्रधान गोंदराम सिंह मुंडा,सागु मुंडा, जगदीश मुंडा, भद्रु गोप,गुरुवा सिंह सरदार, लाल मोहन गोराई लालसिंह मुंडा, बुद्धेश्वर टुडू, राजाराम हेम्ब्रम, महेश्वर माडी॔,प्रकाश माडी॔,हाड़ीराम सोरेन, मोहम्मद मुर्तजा, महेंद्र माडी॔,भास्कर टुडू आदि एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--