--ADVERTISEMENT--

क्षेत्रीय व अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शिशु मंदिर की टीमें रवाना हुए

चाईबासा : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,चाईबासा के एथलेटिक्स टीम 35 वां अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 17 से 20 अक्टूबर, 2024 में शामिल होने के लिए विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय मंदेश्वर बांसवाड़ा, राजस्थान के लिए और दूसरी टीम क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद समारोह 16 से 18 अक्टूबर, 2024 सशिवि मंदिर, भागलपुर में शामिल होने के लिए आज रवाना हुए। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों में गंगाश्री चांपिया, मीठी तियू अदिति सोनकर,और जिज्ञासा बानरा हैं। 

इन विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मा.रामध्यान मिश्र,कोषाध्यक्ष मा.दिलीप कुमार गुप्ता,सदस्य मा.अनंत लाल विश्वकर्मा,मा.सुजीत विश्वकर्मा एवं प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से उक्त दोनों टीमों के विजेता प्रतिभागियों को तिलक लगाकर व मुंह मीठा करा कर विजय होने का आशीर्वाद दिया। 

मौके पर खेलकूद प्रमुख अनीता सामड ने बताया कि उक्त दोनों टीमों में पहली टीम तिरंदाजी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं इसलिए उन्हें अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है वहीं दूसरी टीम जो 35 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह जो चाईबासा में आयोजित था, उसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं। 

इसलिए उन्हें भी क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद समारोह में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह विद्यालय परिवार के लिए बड़ा गौरव का विषय है। विद्यालय के अध्यक्ष महोदय ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजय होने का आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम का संचालन शिशु वाटिका प्रमुख मंजू श्रीवास्तव ने किया। मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी एवं प्रतिभागी भैया बहन उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--