--ADVERTISEMENT--

दाबांकी आश्रम में मां जगधात्री पूजात्सव की तैयारियों को लेकर द्वितीय बैठक संपन्न

भारत सेवाश्रम संघ, दाबांकी की सिल्वर जुबली श्री श्री मां जगधात्री पूजात्सव की सफल आयोजन को लेकर बीते कल दाबांकी आश्रम में दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विशिष्ट भक्त अश्विनी मंडल जी ने की। बैठक में आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और पूजा के समय आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रमों की शुरुआत 9 नवंबर, शनिवार को अपरान्ह 3.30 बजे गुर्रा नदी से पवित्र वारी अनायन और मां की कलश स्थापना के साथ होगी। शाम 7 बजे विशेष पुजारती और 7.30 बजे बीएसएस दाबांकी आश्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके बाद 8 बजे आचार्य वरण और 8.15 बजे बीएसएस सबर नगर के छात्र-छात्राओं द्वारा एक और विशेष प्रस्तुति होगी।

10 नवंबर, रविवार को सुबह 9 बजे से श्री श्री मां जगधात्री पूजारंभ होगा। सुबह 10.30 बजे पुष्पांजलि और दोपहर 12.30 एवं 2.30 बजे पुष्पांजलि की पुनरावृत्ति की जाएगी। दोपहर 12.30 बजे "वीर भावो उद्दीपक पूजा आरती" और "अन्नकूट" का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। संध्या 6 बजे पुजारती और 7.15 बजे बीएसएस सबर नगर के छात्र-छात्राओं द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 9 बजे से बाउल संगीत का आयोजन होगा, जिसमें मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल के श्री श्री गौरांग बाउल एवं झंकार अपनी प्रस्तुति देंगे। रात 12.30 बजे से आदिवासी नृत्य और "रसिका मेलोडी आर्केस्ट्रा" की प्रस्तुति सारा रात चलेगी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--