--ADVERTISEMENT--

25 से 27 नवम्बर को आयोजित होगा तीन दिवसीय ऐतिहासिक गोपाष्टमी मेला

  • चुनाव के मद्देनजर तिथियों में परिवर्तन
  • वरीय प्रसाशनिक पदाधिकारियों से विमर्श उपरांत श्री चाईबासा गौशाला की 18वीं कार्यसमिति बैठक में लिया गया निर्णय
  • गौ पूजन , प्रभात फेरी व नगर भ्रमण तिथि अनुसार 9 नवंबर 2024 को

चाईबासा : हर वर्ष की भांति श्री चाईबासा गौशाला द्वारा 3 दिवसीय ऐतिहासिक गोपाष्टमी मेले का आयोजन सुनिश्चित है ,अपितु आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गोपाष्टमी मेले की तिथियों में परिवर्तन किया गया है । विदित हो हर वर्ष परंपरागत रूप से अष्टमी तिथि से गौ माता के पूजन ,तत्पश्चात प्रभात फेरी नगर भ्रमण के उपरांत संध्या से मेले के विधिवत शुभारंभ होता आया है अपितु निर्धारित तिथियों पर चुनाव की घोषणा एवं आदर्श आचार सहिंता के लागू होने के फलस्वरूप तिथियों में परिवर्तन किया गया है विदित हो चाईबासा में आयोजित इस ऐतिहासिक गोपाष्टमी मेले में सम्पूर्ण कोल्हान प्रमंडल के साथ साथ निकटवर्ती राज्यों से भी लोग पधारते है मेले के प्रति आम जनों का रुझान एवं इसकी महत्वता को देखते हुए श्री चाईबासा गौशाला के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से विचार विमर्श उपरांत 18 वीं कार्यसमिति में यह निर्णय लिया कि मेले का आयोजन चुनाव परिणामों की घोषणा उपरांत 25 नवंबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा ज्ञात हो गौ पूजन प्रभात फेरी व नगर भ्रमण तिथि अनुसार 9 नवंबर 2024 को ही होगा श्री चाईबासा गौशाला की आहूत 18 वीं कार्यसमिति की बैठक में सचि बनवारी लाल नेवटिया, सयुंक्त सचिव श्री ललित शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सिद्ध गोपाल गोयल सह कोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल कार्यसमिति सदस्य श्री बाबूलाल विजयवर्गीय श्री विकाश चंद्र मिश्र ,श्री विकास गोयल ,श्री शिबुलाल अग्रवाल,श्री निरंजन गोयल,श्री नितिन प्रकाश,श्री दीपक प्रसाद श्री दिलीप चिरानिया श्री अशोक विजयवर्गीय श्री पवन चांडक ,श्री जितेंद्र मधेशिया ,श्री इन्द्र पसारी श्री दिलीप जालान आदि उपस्थित थे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--