--ADVERTISEMENT--

बुजुर्गों के लिए पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन, सभी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत


चाईबासा : खेल प्रेमी समिति के द्वारा रविवार को बुजुर्गों के लिए पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कैफेटेरिया होटल के पास से शुरू किया गया।जिसमें सभी उम्र के लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।सभी सफल प्रतिभागियों के बीच मुख्य अतिथि डा, सौम्या सेनगुप्ता और आदिवासी हो यहां संघ के अध्यक्ष मुकेश बिरूवा ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पुरूष वर्ग 70 प्लस उम्र में प्रथम सुशील कुमार महाराणा,, द्वितीय स्वपन कुमार दत्ता,,और तृतीय स्थान पर निरंजन कुमार सिन्हा रहे।

इसी तरह से 66से70 वर्ष आयु में प्रथम वीर सिंह बारी, द्वितीय केराइ जामुदा और तृतीय जहांगीर आलम रहे।60 प्लस वर्ष आयु में प्रथम जीवन प्रजापति द्वितीय गंगा राम टिटिंगलऔर तृतीय चोकऱो हासदा रहे। महिला 60साल वर्ग में प्रथम मासुम परवीन,द्वितीय मिताली पाल और तृतीय स्थान पर सावित्री जामुदा रहे। इस अवसर पर डा, सेनगुप्ता ने कहा कि इस प्रकार का खेल प्रतियोगिता आयोजित होने से बुजुर्गों के अंदर छूपे पुराने प्रतिभा एक बार फिर सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि खेलकुद हमेंशा करते रहने से शरीर और स्वास्थ्य दोनों ठीक रहता है। मुकेश बिरूवा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पूरानी यादें सामने आ जाता है। 

उन्होंने खेल प्रेमी समिति को इस आयोजन के लिए बधाई दी है।सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य जांच में स्वास्थ्य विभाग ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष डी, के, बनर्जी के अलावा आशीष बिरूवा, मतलूब आलम,राजू चरण, मोअज्जम ,सुरसेन टोपनो,शीतल बागे भागीरथ, सुशील कुमार साव, रमेश दास, सूर्य कांत बोस,दिवाकर गोप,बिजया बाड़ा,लालू कुजूर ,बिरजू रजक, बिजया गोप, अनमोल कुमार समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--