आमर्त्य चौधरी का शानदार प्रदर्शन, चाईबासा क्रिकेट क्लब ने शाह स्पोर्ट्स अकादमी को हराया
एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25
चाईबासा : कप्तान आमर्त्य चौधरी के शानदार आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत चाईबासा क्रिकेट क्लब ने चक्रधरपुर के शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी को 68 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा क्रिकेट क्लब की यह लगातार दूसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही चाईबासा क्रिकेट क्लब के कुल आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ग्रुप-ए में ये पहले स्थान पर पहूँच गई है और इसके क्वार्टर फाईनल में खेलने की संभावना बढ़ गई है।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 29.1 ओवर में 161 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलाँकि टीम की शुरुआत काफी खराब रही जब मात्र सात रन के स्कोर पर इसके उपरी क्रम के चार बल्लेबाज क्रमशः देव लागुरी, राहुल राज, आर्यन सिंह एवं मनु राज पैविलियन लौट गए। मजेदार बात ये कि ये चारों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। परंतु इस विपरीत परिस्थिति में भी पारी की शुरुआत करने आए टीम के कप्तान आमर्त्य चौधरी एवं छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित बरजो ने पाँचवें विकेट के लिए 98 रनों की बेशकीमती साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा।
आमर्त्य चौधरी ने छः चौकों एवं छः छक्कों की मदद से 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बाद में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हृतिक सेठ ने भी कुछ अच्छे शाट लगाकर दो चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोहित बरजो ने 16 तथा गौरव पान ने 10 रनों का योगदान दिया। शाह स्पोर्ट्स की ओर से इशरार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर पाँच विकेट चटकाए जबकि कप्तान डेविड सागर मुंडा एवं राहुल कुमार सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 21.4 ओवर में 93 रन पर सिमट गई। शाह स्पोर्ट्स की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज कप्तान डेविड सागर मुंडा रहा जिसने सात चौकों की मदद से 31 रन बनाए जबकि शुभोजीत डे 17 रनों का योगदान दिया। शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहूँच पाया। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान आमर्त्य चौधरी ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और 26 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए। हृतिक सेठ ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि पियुष त्यागी ने दो तथा अमित सिंहदेव एवं रोहित बरजो को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
मैच समाप्ति के बाद टीम प्रबंधन की ओर से चाईबासा क्रिकेट क्लब के कप्तान आमर्त्य चौधरी को उसके शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सह पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के स्कोरर समिति के अध्यक्ष संदीप रॉय ने प्रदान की।