--ADVERTISEMENT--

आदिवासियों की जमीन लूटने वालों से सावधान रहे : जोबा माझी

- सोनुवा के गोलमुंडा और लोंजो पंचायत में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी ने किया जनसंपर्क


सोनुवा : मंगलवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी ने सांसद जोबा माझी के साथ सोनुवा प्रखंड के लोंजो और गोलमुंडा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए प्रत्याशी जगत माझी ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने के लिए चुनाव में समर्थन देने की अपील की। वहीं सांसद जोबा माझी ने कहा चुनाव के दौरान आदिवासियों की जमीन लूटने वाले घूम रहे है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। 

उन्होंने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा डबल इंजन की सरकार ने बड़े पूंजीपतियों को जमीन देने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट और वन अधिनियम में संशोधन की थी। जबकि हेमंत सोरेन की सरकार ने मईयां सम्मान योजना, किसानों का ऋण माफी, बकाया बिजली बिल माफी, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त जैसी योजनाएं चलाई की। जिससे गांवों में रहने वाले लोगों को फायदा पहुंचा। सबसे ज्यादा समय तक राज्य में शासन करने वाली भाजपा-आजसू की सरकार ने केवल आदिवासियों के जमीन लूटने के लिए कानून बनाती रही। 

सांसद ने जगत माझी को विजयी बनाने की अपील करते हुए 13 नवंबर को भारी संख्या में मतदान में भाग लेने करने का आग्रह किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद और प्रत्याशी का कई गांवों में ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। टोंटोसाई, कुलुंडु, सेगईसाई, उदयपुर, लोंजो, निलाइगोट आदि गांवों में ग्रामीणों से संवाद किया। मौके पर झामुमो के समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--