--ADVERTISEMENT--

निर्जला उपवास व्रत रखकर बहनों ने अपने भाइयों के लिए अकाल मृत्यु हरण की मंगल कामना की।


सरायकेला। भैया दूज मनाते हुए यम द्वितीया के अवसर पर सरायकेला सहित आसपास की बहनों ने निर्जला उपवास व्रत रखते हुए अपने भाइयों की रक्षा के लिए यम देव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बेहद ही शुद्धता से स्नान ध्यान कर बहनों ने अपने भाइयों के शत्रुओं के नाश के लिए धार्मिक अनुष्ठान के तहत पूजा अर्चना की। साथ ही यम देवता का आह्वान कर उनकी आराधना करते हुए अपने भाइयों के दीर्घायु होने के लिए तथा अकाल मृत्यु हरण के लिए प्रार्थना की।

जिसके बाद घरों में बहनों ने अपने भाई के लिए अमर पीठा का पकवान तैयार किया। और भाइयों का सत्कार करते हुए अपने हाथों से उन्हें अमर पीठा का सेवन कराया। मौके पर भाइयों ने भी उपहार देकर अपनी बहनों का सम्मान किया। बताया गया कि धार्मिक मान्यता रही है कि भैया दूज यम द्वितीया के अवसर पर यम देव की आराधना से भाइयों के जीवन के सारे कष्ट और शत्रुओं का नाश होता है। और बहनों द्वारा तैयार की गई अमर पीठा भाइयों को दीर्घायु प्रदान करता है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--