--ADVERTISEMENT--

प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों को दिया गया व्यय लेखा संधारण का प्रशिक्षण, सभी व्यय प्रेक्षक हुए शामिल


स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी विधानसभा निर्वाचन- 2024 के निमित्त अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन मद में किए जाने वाले खर्च की राशि का लेखा संधारण में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम वाणिज्य कर कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। सभी व्यय प्रेक्षकों ने विशेष रूप से प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को व्यय लेखा संधारण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी एवं मार्गदर्शन किया।  

व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि चुनाव व्यय प्रक्रिया की निगरानी व अनुश्रवण संबंधी किसी भी शंका या भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए, व्यय अनुश्रवण हेतु चिन्हित सभी संस्थायें, कोषांग, टीम आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्याशियों  से भी सहयोग अपेक्षित है। 

व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी प्रतिनियुक्ति इसी उद्देश्य को लेकर की गई है कि धनबल या बाहुबल से किसी प्रकार निर्वाचन प्रकिया प्रभावित नहीं होने पाये । उन्होने बताया कि राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के द्वारा किए गए सभी प्रकार के व्यय को शैडो रजिस्टर में संधारित करना है, ससमय इंट्री हो यह व्यय कोषांग की टीम सुनिश्चित करेगी । निर्वाचन के दौरान तीन बार प्रत्याशियों के रजिस्टर का निरीक्षण होगा, इसमें अंतर पाए जाने पर प्रत्याशी को नोटिस दी जाएगी । प्रत्याशी द्वारा बैंक में खोले गए नया करेंट एकाउंट से ही लेनदेन कर निर्वाचन के सभी प्रकार के व्यय किए जाएंगे। निर्वाचन संबंधी सभी बैनर, पोस्टर, पंपलेट, लिफलेट में प्रिंटर का नाम, पता प्रकाशित होना अनिवार्य है, राजनीतिक दल/ प्रत्याशियों के विज्ञापन को एमसीएमसी से प्री-सर्टिफिकेशन कराना है । 

प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि वीडियो सर्विलांस टीम द्वारा रैली, सभा या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है जिसके आधार पर संबंधित दल या प्रत्याशी का व्यय निर्धारित किया जाएगा । साथ ही विभिन्न माध्यमों यथा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया टीम पर व्यय, रेडियो आदि में विज्ञापन प्रसारण/ प्रकाशन का भी संधारण प्रत्याशी व्यय लेखा में करें एवं प्रस्तुत करें ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचिता से निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जा सके।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--