--ADVERTISEMENT--

सारस्वत शिशु मंदिर, सरायकेला के बच्चों ने क्षेत्रीय संस्कृति बोध प्रश्न मंच प्रतियोगिता में हासिल की द्वितीय स्थान



विद्या भारती के तत्वावधान में आयोजित "क्षेत्रीय संस्कृति बोध प्रश्न मंच प्रतियोगिता" में बाल वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ना, भारत के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना और वास्तविकता से अवगत कराना था।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों में सूरज महतो, ओमजय महतो और करन महतो शामिल थे। इनकी तैयारी में मार्गदर्शन देने वाले संग्रक्षक आचार्य श्री सौरव बनर्जी ने अपना विशेष योगदान दिया। बच्चों ने सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, सरायकेला के प्रधानाचार्य श्री पार्थ सारथी आचार्य एवं उप प्रधानाचार्य श्री तुषार कांत पाटी के विश्वास और सहयोग से आत्मबल और आत्मविश्वास को बढ़ाया। इसके अतिरिक्त, आशा गोस्वामी, सुष्मिता पाणि एवं सौरव बनर्जी के संरक्षण में बच्चों ने अपनी तैयारियों को सुदृढ़ किया।

प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को माता सीता जी के जन्मस्थल जनकपुर (नेपाल), हलेश्वर धाम, जानकी मंदिर एवं बग्गी धाम के भी दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव भी रहा।

विद्यालय और उनके सभी शिक्षकों को बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व है और यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक प्रेरणादायी यात्रा साबित हुई है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--