--ADVERTISEMENT--

सोनाहातू में झामुमो प्रत्याशी अमित महतो और पूर्व विधायक सीमा देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज़ किया, ग्रामीणों से मांगा समर्थन


सोनाहातू (अवधेश महतो) :  सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सोनाहातू पूर्वी के दर्जनों गांव में झामुमो प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमित महतो एवं उनकी धर्म पत्नी पूर्व विधायक सीमा देवी ने दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान झामुमो प्रत्याशी अमित महतो ने पंडाडीह, चोकाहातू, कुटीडीह, बाँधडीह, सावडीह, पापरिदा, राणाडीह, नरसिंह लोवाडीह, भुसुडीह, तेतरटांड़, सालगाडीह, कोड़ाडीह, लांदुपडीह, अड़ेदारू, हारिन और जुड़गा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया वही उनकी पत्नी पूर्व विधायक सीमा देवी ने जिलिंगसेरेंग, कोंकाडीह, टांगटांग, मानकीडीह, गाड़ाडीह, महुलडीह, बोंगादार, दुलमी, कल्याण टांड़, मारांकिरी, बारेंदा और सुंदरूप आदि गांवों का दौरा कर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। जनसंपर्क अभियान के तहत, अमित महतो ने जनता की समस्याओं को सुना और उन्हें सुलझाने का आश्वासन दिया।उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क,बिजली और पेयजल सुविधाओं में सुधार किया जायेगा। 

साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा करने, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु भी उनकी प्राथमिकता जारी रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि हेमन्त सरकार ने अपने कार्यकाल में झारखंड के विकास की नई मिसाल कायम की है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाएं, ताकि राज्य का यह विकास अभियान निरंतर जारी रहे और हर नागरिक का जीवन स्तर सुधर सके।सिल्ली का संपूर्ण विकास ही हमारा संकल्प है, हम जनता के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का हल निकालेंगे और क्षेत्र को प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखेंगे।

उनकी इस यात्रा से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में उत्साह, विश्वास बढ़ा है और उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी आशाओं को पुनः बल दिया है।वही पूर्व विधायक सीमा देवी ने लोगों से झामुमो के तीर-कमान के निशान पर बटन दबाने की अपील की है।मौके पर कामेश्वर महतो, रोहितास चौधरी, जितेंद्र महतो, राजू महतो, वीरेंद्र सिंह, मिरतुंजय महतो, राजू सिंह मुंडा, लालू पुरान, बसंत सिंह, जय शंकर लोहरा, गोपाल सिंह मानकी,पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह मुंडा, बासुदेव महतो, दीनबंधु महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--