झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी
हर समस्याओं का ठोस समाधान होगा: दीपक बिरुवा
चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। रविवार को झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा ने टोंटो प्रखंड अंतर्गत बंडीजारी, केन्जरा, सालीकुटी, दुरुला, डाउडांगुवा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों का समर्थन हासिल किया। उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी और उनके ठोस समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान महिलाओं ने विशेष रूप से स्वागत कर बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और समर्थन जताया। इस जनसंपर्क अभियान में झामुमो के मुख्य कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और झामुमो प्रत्याशी श्री दीपक बिरुवा के पक्ष में तीर-कमान छाप पर बटन नंबर 3 दबाकर मतदान करने का आग्रह किया। दीपक बिरुवा ने लोगों से अपील किया कि चुनाव में झामुमो के तीर कमान के निशान को चुनकर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें और झारखंड में सुशासन और जनसेवा को समर्पित विकासोन्मुखी झामुमो सरकार बनाएं।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जिस प्रकार मतदाताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को समर्थन और प्यार दिया, उससे भी बढ़कर इस चुनाव में सहयोग करें। क्योंकि हमें अधिक से अधिक रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करना है। ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस व राजद गठबंधन के हर एक कार्यकर्ताओं के ऊपर है।