सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया ( SUCI)कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से संवाददाता सम्मेलन
सरायकेला - गोप बन्धु चौक स्थित पाठगार में एस .यू .सी .आई( कम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार रत्तना पूर्ति एवं लिलिदास की ओर से एक पत्रकार सम्मेलन बुलाया गया। 51-सरायकेला विधानसभा सीट से उम्मीदवार रत्नपूर्ति को बैटरी टॉर्च छाप में वोट देकर विजय बनाने का निवेदन किया। रतन पूर्ति ने संयुक्त सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया गया कि यदि उनकी सरकार बनती है तो शिक्षा ,स्वस्थ ,सुरक्षा, महंगाई बेरोजगारी सांप्रदायिक तथा रोजगार का पर्याप्त व्यवस्था तथा पलायन रोकने तथा न्यूनतम मजदूरी की मांग पर जल जंगल जमीन की रक्षा करने के लिए एवं नशीली पदार्थ का बढ़ावा के खिलाफ प्राथमिकता देगी।