एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25,चाईबासा क्रिकेट क्लब ने जी एंड एस क्लब जामदा को हराया
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप-ए के लीग मैच में चाईबासा क्रिकेट क्लब ने गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा को एक आसान मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस गोप एवं सिंह क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब पूरी टीम 17.4 ओवर में मात्र 62 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज धीरज कुमार रहा जिसने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 31 रन बनाए।
अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।सबसे खास बात ये रही कि इस टीम के पाँच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी पियुष त्यागी ने की जिसने मात्र चार रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। हलांकि तेज गेंदबाज़ रोहित बरजो ने शुरु के तीन विकेट चटकाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। रोहित ने ग्यारह रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हृतिक सेठ को एक सफलता हाथ लगी जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने 11.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। पारी की शुरुआत करने आए टीम के कप्तान आमर्त्य चौधरी ने मात्र 16 गेंदों पर तीन चौकों तथा दो छक्कों की मदद से 28 रन तथा देव लागुरी ने दो चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 21 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। गोप एंड सिंह क्लब की ओर से विवेक राज चौधरी ने 28 रन देकर दो विकेट तथा धीरज कुमार ने भी 28 रन देकर एक विकेट हासिल किए।
एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत कल चाईबासा क्रिकेट क्लब का मुकाबला चक्रधरपुर के शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी से होगा।