राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिला 7 मेडल पर किया कब्जा
चांडिल - राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां जिला के बच्चों ने कुल 7 मेडल अपने नाम किया।
मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स रांची होटवार में दो दिवसीय 11th झारखंड राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप बालक एवं बालिका रोड साइकिलिंग में सरायकेला खरसावां जिला के बच्चों ने कुल 7 मेडल अपने नाम किया। टाइम ट्रायल इवेंट में अडंर-18 वर्ग में मुकेश केवट ने सिल्वर मेडल, अंडर-14 बालक वर्ग में महाकाल नारायण सिजोई ने सिल्वर मेडल और अंडर-14 बालिका वर्ग में बावली हांसदा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मास स्टार्ट इवेंट अंडर -16 वर्ग में चंदन मांझी ने ब्रांच मेडल हासिल किया, सीनियर वर्ग में महात्मा अमर नारायण सिजोई ने सिल्वर मेडल हासिल किया,अंडर-14 बालिका वर्ग में बावली हांसदा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया एवं अंडर-14 महाकाल नारायण शिशु ने सिल्वर मेडल हासिल किया । सरायकेला जिला साइकिलिंग संघ के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अगर कमी है तो सिर्फ इक्विपमेंट की कमी है हमारे सरायकेला जिला के खेल पदाधिकारी ने यह उपलब्धि को देखते हुए सभी बच्चों को बधाई दी एवं हमारे सरायकेला जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष ने भी बधाई देते हो कहा कि बहुत ही बढ़िया हमारे सरायकेला जिला के बच्चों ने यह कारनामा करके दिखाया है। संसाधनों के घोर कमी के बावजूद सुदुरवर्ती गांवों के बच्चों ने लगातार अपने प्रतिभा को निखारते हुए और क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं।