जेल में बंद कैदियों और आम लोगों के लिए विधिक सेवा प्रदान करने के संबंध में DLSA द्वारा नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन
सरायकेला | झालसा रांची के आर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार को सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम पंचायत अंतर्गत जोरडीहा गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज़ के निर्देश पर पारा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा जिला विधिक सेवा प्रधिकार द्वारा दिये जाने वाले निःशुल्क विधिक सेवाओं के संबंध में जागरूकता हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जेल में बंद कैदी को नि:शुल्क कानूनी सहायता द्वारा जेल से बाहर लाने का जीवंत अभिनव उपस्थित पीएलवी द्वारा किया गया।
जिसका उपस्थित लोगों ने बहुत सराहना की। वहां उपस्थित लोगों को पीएलवी द्वारा बताया गया कि जिले के सभी ब्लॉक में लीगल एड क्लीनिक है तथा लगभग सभी थानों में पीएलवी है जो लोगों को की कानूनी रूप से सहायता करते हैं। लोगों को कानून सहायता प्रदान करने की मुहिम के तहत जिला विधिक सेवा प्रधिकार गांव-गांव तक कानूनी मदद और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा रही है। इस कार्यक्रम द्वारा लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले कानूनी मदद तथा जिले में चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्रधिकार के पीएलवी राजकुमार कैबर्त, प्रदीप दास, सुषमा ओराँव और राखी मुखी, अमर सुरीन, रिंकी महतो, तारामणि बंदिया, लक्ष्मी गुंडवा, जोशना महतो, भक्तु मार्डी, कुमुद रंजन महतो, संजीव महतो, तारा पदो सरकार और बिट्टू प्रजापति आदि शामिल रहे।