--ADVERTISEMENT--

नहाए खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व का अनुष्ठान, खरना कल


चाईबासा : लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुरु हो गया. पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में चार दिवसीय छठ पर्व की तैयारी पूरे जोर जोर से शुरु हो गया. सभी जगह छठ के गीतों से वातावरण पूरी भक्तिमय हो गया है. छठ अनुष्ठान के पहले दिन छठ व्रतियों ने स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना व नमन करते हुए पूरी आस्था के साथ चना दाल, अरवा चावल, कद्दू की सब्जी भोजन के रूप में ग्रहण कर इस चार दिवसीय छठ का अनुष्ठान शुरु किया. 

इसके साथ ही बुधवार को उपवास रहकर खरना महापर्व की तैयारी पूरे जोर-शोर के साथ शुरु हो गया. खारना महा पर्व में लोग पूरे दिन उपवास रहकर स्नान कर भगवान भास्कर की आराधना करते हुई पूरी पवित्रता एवं शुद्धता के साथ शाम में खीर रोटी बनाकर खीर रोटी भोजन करते हुई खारना पर्व मनाएगी.लोगों के बीच भोजन का प्रसाद वितरण किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरे प्रखंड में जोर शोर से शुरु हो गया है. वही छठ महापर्व मनाने को लेकर आज बाजारों में छठ महापर्व की सामग्री खरीदारी को लेकर काफी रौनक दिखी. बाजारों में छठ महापर्व को लेकर फल, सूप दौरा समेत और सामानों की कई दुकानें सजी हुई है. लोगों में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--