--ADVERTISEMENT--

सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण आज से शुरू, निर्वाचन प्रक्रिया की बारिकियों से कराया गया अवगत


जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मतदान दल के दूसरे चरण का प्रशिक्षण आज से वीमेंस यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ। पहली पाली में सुबह 9 से दोपहर 12.30 एवं दूसरी पाली में 1.30 से 5 बजे तक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया । प्रशिक्षण का समापन 5 नवंबर को होगा।  

प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दल के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, पोलिंग एजेंटों की मतदान केंद्र पर नियुक्ति, मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व होने वाली कार्यवाही, मतदान के पूर्व की तैयारी एवं मॉक पोल, मतदान की पूर्व तैयारी एवं मॉक पोल, मॉक पोल का क्रम, मॉक पोल के दौरान मशीनों का परिवर्तन, मॉक पोल के पश्चात मशीनों की सीलिंग, वास्तविक मतदान प्रारंभ, मतदान केन्द्र में प्रवेश के लिये अनुमति धारक व्यक्ति, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश का विनिमय, मतदान केंद्र और आस-पास निर्वाचन विधि का प्रवर्तन, मतदान प्रक्रिया, मतदान के दौरान की विशेष स्थितियां, बैटरी का विस्थापन, वीवीपैट पेपर स्लिप पर गलत प्रिंट, मतदान समाप्ति पर कार्यवाही, निर्वाचन अभिलेख तैयार करना एवं पैकिंग, बुकलेट प्रपत्र, आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों को भी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया ।

प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव प्रक्रियाओं को बारीकियों से बताया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक बिन्दु के संबंध में लिखित निर्देश जारी किए गए है जिसका अध्ययन कर शत प्रतिशत अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--