Ashok Jain District Knock Out Cricket Competition : आकाश यादव (49 नाबाद) और तौसिफ एहसान (43 रन) की बदौलत स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने फ्रेंडस क्लब चाईबासा को चार विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब क्वार्टर फाईनल में स्टूडेंट क्लब का मुकाबला कल लारसन क्लब एवं लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता टीम से 19 जनवरी को होगा।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस क्लब चाईबासा ने निर्धारित तीस ओवर में पाँच विकेट खोकर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। कार्तिकेय पाठक ने धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए दो चौके एवं आठ छक्कों की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली वहीं कप्तान विमलेश नाग ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का परिचय देते हुए सात चौके की सहायता से 50 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अमित गोप ने 25, सचिन सिंह ने 22 तथा निलेश सिंह कुंटिया ने 14 रनों का योगदान दिया। स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से अतुल ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मनीष कुमार, आकाश यादव एवं तौसिफ एहसान को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट क्लब की टीम ने 29.2 ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आकाश यादव ने सूझबूझ भरे बल्लेबाजी करते हुए दो चौके एवं तीन छक्के की मदद से 49 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ। पारी की शुरुआत करने आए तौसिफ एहसान ने दो चौके एवं पाँच छक्के की सहायता से 43 रन एवं मो० साकिब ने 26 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 67 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को ठोस शुरुआत दी।
मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करने आए मोअज्जम खान ने 31 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज शुभम गुप्ता ने 17 रन, मनीष कुमार ने 11 रन तथा मो० वसीम ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फ्रेंडस क्लब चाईबासा की ओर से चंदन कुमार गोप ने 32 रन देकर तीन विकेट तथा सुभाष जोंको ने 53 रन देकर दो विकेट हासिल किए। राजकुमार नायक को एक सफलता हाथ लगी।