Saraikela E-Court Training Program (Jagdish Sao) – सरायकेला व्यवहार न्यायालय में 6 फरवरी 2025 को ज्यूडिशियल अकैडमी, राँची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में सरायकेला सिविल कोर्ट के लोक अदालत हाल में ई कोर्ट से संबंधित एडवोकेट और एडवोकेट क्लर्क के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 50 से अधिक अधिवक्ता और एडवोकेट क्लर्क ने ई कोर्ट से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें ई पेमेंट, मोबाइल एप्प, ई फाइलिंग, ई कोर्ट के साइट में जाना, ई कोर्ट परियोजना के तीनो फेज के बारे में तथा अन्य जानकारियां दी गई। इस दौरान उदाहरण के तौर पर ₹1000 के ऑनलाइन कोर्ट फी को जमा करने का सफल उदाहरण भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर श्री देवाशीष ज्योतिषी, सचिव, जिला बार एसोसिएशन और DSA पवन सिन्हा रहे जिन्होंने कई सेशन में प्रशिक्षण पा रहे सभी अधिवक्ताओं को ई कोर्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।