Innerwheel Club Jamshedpur West का 11वाँ वार्षिक इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न
इनरव्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने 5 जुलाई को यूनाइटेड क्लब में अपने 11वें वार्षिक इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 325 की ए० सी० मेंबर अलकनंदा बक्शी, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी निभा मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
निवर्तमान अध्यक्ष पापिया चटर्जी ने स्वागत भाषण देते हुए पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात क्लब की सचिव अंतरा चक्रवर्ती ने वर्ष 2024-25 में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष पापिया चटर्जी ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष सनोबर हसन को कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा।इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष उर्वशी वर्मा को, अंतरा चक्रवर्ती को सचिव, रंजीता सिन्हा को क्लब कोषाध्यक्ष, निवेदिता सिन्हा को (ISO), और उषा महतो को संपादिका (Editor) के रूप में नव-निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर 7 नए सदस्यों को क्लब में औपचारिक रूप से शामिल किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई।