Saraikela Cooking Competition (Jagdish Sao) – जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत रसोईया सह सहायिका के प्रखंड स्तरीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला के प्रांगण में किया गया।
मध्याह्न भोजन योजना के सरायकेला प्रखंड प्रभारी राजाराम महतो की देखरेख में आयोजित उक्त प्रखंड स्तरीय कुकिंग कंपटीशन में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सभी आठों संकुलों संकुल संसाधन केंद्र पठानमारा, दूधी, सीनी, सिंदरी, हुदू, भद्रुडीह, केंदुआ एवं बालक मध्य विद्यालय सरायकेला के चयनित रसोईया माताओं ने भाग लिया। जिसमें प्रखंड साधन से भी गौतम कुमार एवं बाल संसद की टीम द्वारा पकाए गए भोजन को चखकर संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सीनी को प्रथम एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय भद्रुडीह को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया।
hello