जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार साकची, बिष्टुपुर क्षेत्र में एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में पांचवें दिन भी चलाया गया no parking zone में जांच अभियान
शहरवासी no parking zone में वाहन खड़ा नहीं करें, जाम मुक्त रखने में प्रशासन को सहयोग करें… एसडीएम धालभूम
जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पांचवे दिन भी धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में no parking zone में जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान जुबली पार्क, कलेक्ट्रेट गोलचक्कर, बिस्टुपुर में गोपाल मैदान के आसपास के क्षेत्र से no parking zone में खड़े 20 दो पहिया वाहन व 1 चार पहिया वाहन जब्त करते हुए जुर्माना लगाया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि no parking zone में जांच अभियान आगे भी जारी रहेगी। शहर के सड़कों पर लोगों को आवागमन में असुविधा नहीं हो इसके मद्देनजर no parking zone में वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि no parking zone में वाहन खड़ा करना यातायात नियमों का उल्लंघन है, ऐसा करते पकड़े जाने पर सम्बन्धित वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। शहरवासियों से अपील है कि शहर को जाममुक्त रखने में प्रशासन को सहयोग करें, पहले से स्थिति में सुधार हुआ है, जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें, नो पार्किग में वाहन नहीं लगायें। जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चंद्रजीत सिंह, एमवीआई श्री सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे।