चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : नवर्निर्वाचित विधायक चक्रधरपुर, सुखराम उरांव को बधाई देने हेतु आदिवासी उरांव समाज संघ ने पुलहातु कुड़ुख सामुदायिक भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। सुखराम उरांव (MLA Sukhram Oraon) के स्वागत हेतु भारी संख्या में समाज के महिला, पुरुष नवयुवक युक्तियां उपस्थित थी l सर्वप्रथम अध्यक्ष संचू तिर्की ने बुके देकर उनका स्वागत किया, तत्पश्चात सहदेव किस्पोट्टा, अनिल लकड़ा, बाबूलाल बरहा, लालू कुजूर, मंगल खलखो, कृष्णा टोप्पो। महिला समिति के सदस्य विजय लक्ष्मी लकड़ा, निर्मला लकड़ा, लक्ष्मी कच्छप, सावित्री कच्छप, किरण नुनिया, लक्ष्मी बरहा, मालती लकड़ा,ननकी लकड़ा, हीरा टोप्पो के द्वारा उन्हें माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष संचू तिर्की ने सुखराम उरांव की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए कहा कि इससे पूर्व चक्रधरपुर में कोई भी लगातार दो बार विधायक नहीं बन पाया था, जिस परंपरा को 2024 के विधानसभा चुनाव में सुखराम उरांव ने रिकॉड को तोड़ते हुए दूसरी बार भी भारी मतों से विजय प्राप्त की l वास्तव में यह काफी गौरव की बात है कि एक उरांव नेता इस उपलब्धि को हासिल कर पाया।
मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने कहा कि भले ही विधायक सुखराम उरांव का कार्य क्षेत्र चाईबासा नहीं है, बावजूद के पूरे उरांव समाज के लिए सामाजिक कार्य एवं समाज के उत्थान के लिए सदैव तात्पर रहते हैं। उनके अच्छी सामाजिक छवि के कारण ही उन्हें इस बार लगातार दो बार विधायक निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हो पाया सचिव अनिल लकड़ा ने भी उनके इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी एवं कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव में इस धमाकेदार जीत के साथ एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो गया कि चक्रधरपुर में तीन बार विधायक बनने का गौरव उन्हें प्राप्त हो गया। यह भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। पूरे उरांव समाज के लोग सुखराम उरांव के इस उपलब्धि से प्रसन्न एवं गौरवान्वित हैं। समाज के सभी लोगों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया जिससे सुखराम उरांव भी काफी अभिभूत हुए।
उन्होंने अपने संबोधन में समाज के सभी लोगों का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया। समाज के पदाधिकारी एवं कर्मठ सदस्य का भी विशेष आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग के बिना विजय हासिल करना कठिन होता आगे उन्होंने कल की आज वह जिस मुकाम तक पहुंच पाया है ,उसमें मेरे उरांव समाज का बहुत बड़ा योगदान है, चाहे चक्रधरपुर का हो या चाईबासा का ,जमशेदपुर का हो या मनोहरपुर का हो l संपूर्ण उरांव समाज उनके इस उपलब्धि को प्राप्त करने में सहयोगी रहे हैं । अतएव समाज का ऋणी हूं l मैं समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सदैव अग्रसर रहूंगा साथ ही साथ अपने विधानसभा के प्रत्येक जाति वर्गों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास हेतु तत्पर रहूंगा l सभा को मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्री रंजीत उरांव ने भी संबोधित किया एवं विधायक चक्रधरपुर श्री उरांव को उनके इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी ।
सम्मान समारोह में भारी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे । समारोह को सफल बनाने में श्री कृष्णा टोप्पो, राजकमल लकड़ा, पंकज खलखो,गणेश कच्छप, चमरू लकड़ा, सुमित बरहा, किशन बरहा, बिक्रम खलखो, सौरव मिंज, संजय नीमा ,विजय बाड़ा, तेजो कच्छप, भोला कुजूर,सीताराम मुंडा, श्याम लकड़ा, दुर्गा तिर्की, रोहित लकड़ा, बासु तिर्की,चंदन कच्छप, बजरंग खलखो आदि उपस्थित थे।