चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कांग्रेस भवन , चाईबासा में रविवार को देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री भारत रत्न की पुण्यतिथि मनाई गई। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने Sardar Vallabhbhai Patel की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लौह पुरुष Sardar Vallabhbhai Patel भारत की स्वतंत्रता के प्रमुख वास्तुकारों और अभिभावकों में से एक थे। देश की स्वतंत्रता को मजबूत करने में उनका योगदान अद्वितीय है।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , कांग्रेस प्रदेश सचिव अशरफुल होदा , कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव , जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , कोषाध्यक्ष ललित करण , अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम , प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप , वरीय कांग्रेसी संतोष सिन्हा , क्रांति मिश्रा , बच्चन खान , विघ्नराज दास , फिरोज अशरफ , सुशील दास आदि मौजूद थे ।
पुण्यतिथि पर याद किए गए Sardar Vallabhbhai Patel – कांग्रेसियों ने किया नमन

Shekhar Suman – Editor of AKM NEWS, delivering the latest news, accident reports, political updates, government policies, and Bollywood highlights.
Leave a review
Leave a review