Chaibasa fast food stall entrepreneur program (प्रकाश कुमार गुप्ता): बैंक ऑफ़ इण्डिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, चाईबासा में 10 दिवसीय फास्ट फुड स्टॉल उद्यमी कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस उद्यमी कार्यक्रम का उद्घाटन आरसेटी निदेशक परमेश्वर पुरती के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । इस फास्ट फुड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम में ज़िला के विभिन्न पंचायत से 35 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए ।
आरसेटी निदेशक पुरती ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि फास्ट फुड स्टॉल उद्यमी एक ऐसा स्वरोजगार है जिसे अपने क्षेत्र में जहां लोगों का आवागमन ज्यादा हो वहां फास्ट फुड का स्टॉल लगाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं । इस प्रशिक्षण मे विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे- चौमिन, भेज मनचुरियन, चिली चिकन, समोसा, पकोड़ा, चार्ट, गोलगप्पा आदि ब्यवहारिक रूप से तैयार करना सिखाया जायेगा, इसे सीखकर स्वरोजगार के रूप में स्थापित कर सकतें हैं। इस स्वरोजगार में अगर अच्छे गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय तो निश्चित रूप से आय का अच्छा साधन बनेगा।
आरसेटी निदेशक श्री पुरती ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जिनके पास पूंजी का अभाव है, वे ऋण आवेदन दे सकते हैं, ताकि बैंक से ऋण लेकर अपना व्यापार कर सकें। कहीं और काम करने से अच्छा खुद का का स्वरोजगार करें ।
इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार राम ने किया। मौके पर शांति ओझा, शैबाल पाल कार्यालय सहायक एवं सुश्री बेलमोती, कार्यालय परिचारिका आदि उपस्थित थे।