Seraikela Mad Dog – सरायकेला शहर में लावारिस पागल कुत्तों का आतंक बढ़ चुका है इसके चलते आए दिन लोग इनके शिकार हो रहे हैं सरायकेला शहरी क्षेत्र में शनिवार को एक पागल कुत्ता ने आठ लोगों को काट लिया ।सभी जिला अस्पताल सरायकेला पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराने के लिए पहुंचे। वही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्रॉपर इलाज के साथ सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन की कोर्स की शुरुआत कर दी ।
शनिवार को बने एक ही कुत्ते के शिकार :-
रवीश कुमार सिंह, संजीत सरदार, पूजा सिंह मोदक,मनीषा सुरेन, अमलावती प्रधान ,विकास ,पूनम सिंह मोदक, हराधना ।
इस वर्ष डॉग बाइट के कुल 610 मामले, वर्ष 2024 में जनवरी महीने से लेकर वर्तमान तक डॉग बाइट के कुल 610 सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचे हैं। जबकि दिसंबर 2024 में ही वर्तमान तक सदर अस्पताल सरायकेला में डॉग बाइट की कुल 61 मामले पहुंचे हैं जिनमें सभी का प्रॉपर इलाज संभव हो सका है ।
सदर अस्पताल सरायकेला के प्रबंधक संजीत कुमार राय ने बताया कि डॉग बाइट के मामले जिले भर से आते हैं शनिवार को ही सरायकेला शहरी क्षेत्र से डॉग बाइट के कुल आठ मामले पहुंचे हैं ।जिनका उचित इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल सराई कला में पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है।